मधुबनी: मजदूरी का बकाया पैसा मांगना पड़ा भारी, मजदूर को छत से नीचे फेंका, मौके पर हुई मौत

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से अमानवीय घटना की खबर सामने आ रही है। एक मजदूरी का बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया। मैनेजर ने मजदूर को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मैनेजर समेत चार लोगो को गिरफ्तार किया है।
पूरी घटना मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा चौक की घटना है। जहां मजदूर अपना बकाया पैसा मांगने गया था। निजी फ़ाइनेंस कंपनी डीजीटी के मैनेजर ने मज़दूर को ऊपर बुलाया । दोनों में कहा सुनी हो गई जिसके बाद मैनेजर और उसके साथियों ने मजदूर के साथ मारपीट की और उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और मजदूर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है मरने वाले मज़दूर को दो छोटे बच्चे हैं घर में कमाने वाला कोई नहीं है। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है और गहनता से जांच में जुट गई है।