मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर सूटकेस में मिली लड़की की लाश, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सूटकेस में मिली लड़की की लाश, लाश मिलने से लोगो में दहशत का माहौल, लड़की की लाश पालिथीन में पैक करके सूटकेस में रखी गई थी, पुलिस मौके पर पहुंचकर कर छानबीन में जुटी
मथुरा: उत्तर प्रदश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को लाल रंग के सूटकेस में लड़की की लाश मिलने की खबर सामने आई है। लड़की की लाश मिलने से आस पास के इलाको में भय का माहौल है। सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
शव को देखने से पता चला है कि ये हत्या कहीं और की गई, फिर यहां लाश लाकर फेंकी गई है। फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने के लिए पुलिस ने लड़की की तस्वीर आस पास के शहरो में भेज दी है।
सूटकेस से खून रिसता हुआ देखा तो पुलिस को सुचना दी
पूरा मामला एक्सप्रेसवे के राया कट की सर्विस रोड पर स्थित राजकीय कृषि फार्म के पास की है। जहाँ शुक्रवार दोपहर को कुछ मजदूरों ने एक लाल रंग का सूटकेस देखा। पहले उन्हें लगा कि ये सूटकेस किसी कार से गिरा होगा। पास जाकर देखा तो सूटकेस से खून रिसता हुआ दिख रहा था। इसके बाद लोगो ने पुलिस को इसकी सुचना दी ।
जब पुलिस ने सूटकेस खोला तो सभी हैरान रह गए। क्योंकि उसके अंदर लाश थी। लड़की की लाश पालिथीन में पैक करके सूटकेस में रखी गई थी। शरीर पर कई चोट के कई निशान हैं। ऐसा लग रहा है कि काफी करीब से गोली मारी गई है।
मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची
मथुरा पुलिस के CO आलोक सिंह ने बताया कि लड़की की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए आस-पास के सभी शहरों में इसकी तस्वीरों को भेजा जा रहा है। लड़की ने काले रंग की टी-शर्ट और पैंट पहन रखा है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। ताकि कातिल के सुराग जुटाए जा सके। पुलिस ने एक्सप्रेसवे से जुड़ी लिंक रोड के होटल और ढाबों पर पूछताछ शुरू कर दी है। यहां लगे CCTV फुटेज भी देखे जा रहे हैं। वही पुलिस पता कर रही है कि सूटकेस कहा से ख़रीदा गया।