Big Bharat-Hindi News

मुजफ्फरपुर: 50 साल के अधेड़ शख्स बच्ची के साथ कई महीनो से करता रहा रेप, प्रेग्नेंट होने पर मामले का हुआ खुलासा  

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से 14 साल की बच्ची के साथ कई महीनो से यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। करीब 50 साल के एक अधेड़ वयक्ति ने 14 साल की मासूम बच्ची को करीब 5 महीनों तक रेप किया। बच्ची के प्रेग्नेंट होने का बाद मामले का खुलासा हुआ। दरअसल गांव  के ही आरोपी ने कुछ महीने पहले बच्ची से खेत में जबरन अपनी का हवस का शिकार बनाया था और उसे मुँह बंद रखने की धमकी दी थी। उसी डर का फायदा आरोपी बार बार उठता रहा और उसे 5 महीने से अपनी  हवस का शिकार बनता रहा।

Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे

बताया जा रहा है कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के 50 साल के अधेड़ ने बच्ची के साथ  रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की को कहा कि अगर उसने अपना मुंह खोला तो उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। आरोपी की धमकी से सहमी बच्ची ने अपना मुंह बंद राखी  और आरोपी शख्स इस बात का फायदा उठाते रहा।

UP: पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने मांगा दो बोतल बीयर, एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जबी बच्ची गर्भवती हो गई। परिजनों को इस बात की भनक लगी तो बच्ची ने  सारा माजरा बता दिया । बच्ची द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाने में केस दर्ज होने के बाद से अधेड़ आरोपी  गांव छोड़कर फरार हो गया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *