Big Bharat-Hindi News

NEET UG परीक्षा का प्रवेश पत्र  जारी,  छात्रों को डेढ़ बजे तक ही मिलेगी एंट्री, परीक्षा केंद्र पर छात्र ये सामान नहीं ले जा सकते 

NEET UG परीक्षा का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ने आज जारी कर दिया है। NEET UG  एंट्रेंस  परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से आरम्भ हो जाएगी और शाम 5 बजकर 20 मिनट तक चलेगी । अभ्यर्थियों को पहले ही आना होगा । केंद्र पर  छात्रों को  सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक ही  एंट्री मिलेगी। डेढ़ बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बार बिहार में एक लाख 39 हजार परीक्षार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। एडमिट कार्ड में दिये गये परीक्षा केंद्र पर पहले पहुंचे क्योंकि डेढ़ बजे तक की परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा इसके बाद किसी भी परिस्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देरी की तो एग्जाम देने से वंचित रह जाएंगे। इसलिए समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की कोशिश करेंगे। वही सेंटर पर फुल शर्ट पहनकर ना जाएं इसकी जगह हाफ शर्ट या टी शर्ट पहन सकते हैं।

JAC के दसवीं बोर्ड परीक्षा में जुड़वाँ भाइयों को मिले सामान अंक, परिजन नंबर देखकर हुए अचंभित

वही परीक्षा केंद्र पर किसी तरह के आभूषण, ताबिज, कड़ा, लॉकेट पहनकर छात्र को नहीं आना है । परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के सिवाय कुछ भी नहीं ले जाना है यहां तक की पेन भी परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ ओरिजिनल आईडी साथ लाना होगा। फोटो कॉपी आईडी मान्य नहीं होगी। किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस भी सेंटर पर छात्र नहीं ले जा सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *