Big Bharat-Hindi News

कटिहार के सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही ने ली मरीज की जान, परिजनों ने जम कर काटा बबाल

कटिहार: कटिहार का सदर अस्पताल एक बार फिर अपनी नाकामी को लेकर सुर्खियों में है। सदर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स की लापरवाही ने एक  मरीज की जान ले ली। जिसके कारन परिजनों ने जमकर बवाल काटा। फिलहाल  पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत किया गया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल कटिहार के शरीफगंज की रहने वाली प्रेमा कुमारी को उसके परिजनों ने दस्त होने की वजह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया ,लेकिन डॉक्टर और नर्स की लापरवाही ने प्रेमा की जान ले ली ,रोते बिलखते परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे है।

प्रेमा को किया लाश में तब्दील

परिजनों की माने तो प्रेमा को वो सही सलामत बाइक पर बिठाकर सदर अस्पताल लाए और उसे दस्त की इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन सदर अस्पताल में मौजूद नर्स और डॉक्टर की इलाज में लापरवाही ने प्रेमा की जान ले ली। प्रेमा आई तो इस आस में थी कि वो सही सलामत इलाज के बाद घर चली जाएगी लेकिन लापरवाह डॉक्टर और नर्स ने प्रेमा को लाश में तब्दील कर दिया।जिसके बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया।  रोते बिलखते परिजन कभी इधर तो कभी उधर न्याय की गुहार लगाते रहे।

कटिहार देश के 112 जिलों में टॉप टेन की सूचि में  हुआ शामिल, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री पहुंचे कटिहार ,की समीक्षात्मक बैठक

सदर अस्पताल कटिहार का ये कोई नया कारनामा नहीं आए दिन इलाज में लापरवाही से ऐसे मामले अक्सर घटित होते रहते है लेकिन अस्पताल प्रशाशन हर बार ऐसे घटनाओं पर जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है आखिर कब तक यू ही मरीज की मौत लापरवाह अस्पतालकर्मियों की लापरवाही से होती रहेगी ,ये भी एक बड़ा सवाल है आखिर गरीब मरीज इलाज के लिए कहा जाए ,सरकार यू तो सूबे में स्वास्थ सुविधा की बेहतरी की बात तो करती है लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।

रिपोर्ट: रतन कुमार  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *