2020 की कड़वी यादो को भुलाकर लोगो ने नए साल का जश्न मनाया : लोगो ने उम्मीद जताई की ख़ुशी और स्वस्थ्य माहौल 2021 में सबका हो

पटना : नए साल को लेकर लोगो में काफी उत्साह दिखा। नए साल के दिन 1 जनवरी को सेलिब्रेट करने के लिए सभी वर्ग के लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। बच्चे बूढ़े जवान सभी वर्ग के लोग पटना के अलग – अलग पार्को में अपने – अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे थे। 2020 की कड़वी यादो को भुलाकर लोग पटना के पार्को में जश्न मानाने पहुंचे।
पटना के इको पार्क में लोग अपने परिवार के साथ गुनगुनी धुप के आनद लेने पहुंचे। पार्क में लोगो ने 2021 अच्छा से गुजरने की उम्मीद जताई है। क्योंकि 2020 जिस तरह से गुजरा वो बहुत ही भयानक अनुभव था। हमलोग की यही विनती है की यह फिर से न दोहराया जाये। आशा करते ही जिस तरह डर और खौफ में हमलोगो का 2020 गुजरा । उससे दोगुनी ख़ुशी और स्वस्थ्य माहौल 2021 में सबका हो।
वही पटना के सभ्यता द्वार में नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए हर वर्ग के लोगो की भीड़ थी’ कुछ कपल्स को भी नए साल के आनंद लेते देखे गए। पटना के वरिष्ठ संवाद दाता ” राजेश कुमार सिंह ने सभ्यता द्वार का जायजा लिया। जहां कल के दिन लोगो ने कोरोना को भुलाकर नए साल का स्वागत पिछले साल की ही भांति किया। वेक्सीन आने की खबर को लेकर लोगो में ख़ुशी है और डर भी ख़त्म हुआ है। देखे वीडियो :-
[yotuwp type=”videos” id=”KY-QhpVImSQ” ]
पटना पुलिस की थी पूरी तैयारी
वही नए साल में पटना पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से जगह जगह पर तैनात थी। जिससे लोगो को उत्सव मानाने में खलल न पड़े। पूरे जिले में दो दर्जन पुलिस की टीमें तैनात की गई थी । जो अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग की खुद कमान संभल रहे थे । सुरक्षा के साथ-साथ शराब पीने वालों पर भी पुलिस की नजर थी।