आईपीएल 2021 6th Match: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु दोनों होंगे आमने -सामने, विराट कोहली के टीम में स्टार खिलाड़ी की वापसी

IPL-2021 6th Match SRH vs RCB: विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अब 14 अप्रैल, बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीम अपना- अपना पहला मैच खेल चुकी है। जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ चेपॉक मैदान में खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने मुंबई इन्डिंस के खिलाफ खेले गए मैच में जीत अपने नाम कर चुकी है। जिससे आर सी बी पुरे उत्साह के साथ आज के मैच में जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है। वही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी इस मैच को जितने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
इस मुकाबले में डेविड वार्नर जहां हैदराबाद की अगुवाई करेंगे तो वहीं बैंगलोर की बागडोर विराट कोहली के हाथों में होगी। हैदराबाद के लिए पहला मुकाबला उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था। इस मैच में उसके सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। वही चोट की वजह से केन विलियमसन पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे और इस मुकाबले में भीं उनका खेलना मुश्किल ही है। हार के बावजूद हैदराबाद की टीम में लगता नहीं ऐसा कोई बदलाव होने वाला है।
जबकि बैंगलोर की टीम से इस मैच में उसकी बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले सीजन के स्टार रहे देवदत्त पडीक्कल कोरोना से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिए तैयार हैं, ऐसे में बतौर ओपनर उनकी वापसी हो सकती है। इस कारण से टीम में भी कुछ बदलाव संभव है।