IPL-2021 MI vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन को 6 विकेट से हराया , अमित मिश्रा ने गेंदबाजी में लिये 4 विकेट

IPL-2021 MI vs DC : आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन को चेन्नई में 6 विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मुंबई इंडियंस की शुरुआत फिर से खराब रही पहला विकेट डिकॉक के रूप में तीसरे ओवर में ही गवा दिया डिकॉक ने मात्र 4 रन बनाकर स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए । रोहित शर्मा ने एक बार फिर से 30 गेंदों में 44 रन की शानदार पारी खेली मगर रोहित शर्मा के सिवाय मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी के आगे नहीं चल पाए और 20 ओवर में 137 रन ही बना पाए ।
अमित मिश्रा ने लिये 4 विकेट
दिल्ली कैपिटल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अमित मिश्रा ने 4 विकेट लिए और आवेश खान ने 2 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए । जवाब में उत्तरी दिल्ली कैपिटल की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शाह ने महज 7 रन बनाकर जयंत यादव के गेंद पर कॉटन बोल्ड हो गए उसके बाद शिखर धवन ने स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी बनाकर टीम को अच्छे स्तिथि में ला दिया । शिखर धवन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स की जीत की नीव रखी।
स्टीवन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाए और अंत में ललित यादव ने 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स ने मैच को 19.1 ओवरों में 6 विकेट से जीत लिया । एक बार फिर से मुंबई इंडियंस का बल्लेबाजी बहुत ही खराब रहा और कोई भी बल्लेबाज अच्छा पार्टनरशिप नहीं कर पाए ।
इस जीत के साथ ही है दिल्ली कैपिटल ने पॉइंट्स टेबल में 4 मैचों में 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं | पहले नंबर पर अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बने हुए हैं । नेट रन रेट के आधार पर इस मैच में अमित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट लिए।