Big Bharat-Hindi News

IPL-2021 RCB vs KKR: आरसीबी (RCB) को मिली लगातार तीसरी जीत , RCB के मैक्सवेल और डिविलियर्स ने खेली आक्रामक पारी,

IPL-2021 RCB vs KKR : टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी ने चेन्नई के चेपॉक मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से हराकर अपनी लगातार  तीसरी जीत दर्ज की।  चेपॉक की मुश्किल मानी जाने वाली पिच पर मैक्सवेल ने 49 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगा कर 78 रन बनाये जबकि डिविलियर्स ने महज 34 गेंद में नौ चौके और तीन छक्को की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।

यह भी पढ़े: IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई इंडियन को मिली दूसरी जीत, मुंबई के दो गेंदबाजों ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनो से हराया

आरसीबी ने खेली आक्रामक पारी

ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की आक्रामक परियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) ने 204 रन का स्कोर KKR  के खिलाफ खड़ा किया। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) जबाब में 20 ओवर और 8 विकेट के नुक्सान पर 166 रन ही बना पायी और 38 रन से हार गयी।

डिविलियर्स ने अंतिम तीन ओवर में 56 रन बटोरे

कप्तान विराट कोहली (05) और रजत पाटीदार (01) के विकेट को जल्दी गंवाने के बाद मैक्सवेल ने देवदत्त पडीक्कल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 और एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की शानदार साझेदारी की। वही मैक्सवेल के आउट होने के बाद डिविलियर्स की आक्रामक पारी से आरसीबी ने आखिरी तीन ओवरों में 56 रन बटोरे जिसमें काइल जैमीसन ने चार गेंद में नाबाद 11 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़े: बिहार सरकार ने बैठक में लिया बड़ा फैसला, जारी की नयी गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू के साथ लिए अन्य फैसले

केकेआर ने शुरुआत की अच्छी पारी

जबकि केकेआर के सभी बल्लेबाज शुरू से ही आक्रामक तरीके से खेले । सलामी  बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे ओवर में जैमीसन के खिलाफ चौका और लगातार दो छक्के जड़ने के बाद पांचवीं गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने नौ गेंद में 21 रन बनाए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने इसके बाद रन गति को कम नहीं होने दिया। छठे ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर राणा ने छक्का जड़ा और फिर त्रिपाठी ने चौका। त्रिपाठी हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गये, जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 57 रन हो गया।

 केकेआर लक्ष्य से दूर हुई

इसके बाद केकेआर के जितने भी बल्लेबाज आये अपना विकेट नहीं बचा पाए। वही सिराज के 19 वे ओवर में रसेल के खिलाफ लगातार पांच डॉट गेंद फेंकने पर  केकेआर  बैक फुट पर आ गयी और आरसीबी की जीत पक्की कर दी। अंतिम ओवर में पटेल ने रसेल को बोल्ड कर दिया, जिससे केकेआर लक्ष्य से दूर रह गई। आरसीबी के लिए जैमीसन ने तीन विकेट लिए जबकि चहल और पटेल ने दो दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़े:झारखण्ड: पाकुड़ जिले में 35 वर्षीय महिला से 11 लोगो ने गैंगरेप को दिया अंजाम , पीड़िता सहित 8 आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *