Bihar Teacher: शिक्षकों के विरोध के बाद नीतीश सरकार ने बदला फैसला, के के पाठक द्वारा छुट्टी में कटौती के आदेश को नीतीश ने किया रद्द

Bihar Teacher: शिक्षकों के विरोध के बाद नीतीश सरकार ने बदला फैसला, के के पाठक द्वारा छुट्टी में कटौती के आदेश को नीतीश ने किया रद्द
पटना: बिहार के शिक्षकों कों लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को निरस्त कर दिया है। राज्य के उच्चतर और माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां को लेकर 29 अगस्त को अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जो आदेश जारी किया था उसे नीतीश सरकार ने रद्द कर दिया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बात दे केके पाठक ने सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती का आदेश दिया था जिसके बाद से शिक्षक कई दिनों से नाराज चल रहे थे। कई शिक्षको ने इसका विरोध भी किया। इसी क्रम में बिहार शिक्षक संघ ने 5 सितंबर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया था।
शिक्षक दिवस का बड़ा तोहफा
इसे लेकर रविवार को यूथ हॉस्टल में कई घंटे तक बैठक हुई थी। जिसमें 15 शिक्षक संघों ने हिस्सा लिया था। छुट्टियां रद्द करने का विरोध करने का फैसला लिया था। लेकिन एक दिन पहले ही छुट्टी कटौती के आदेश को रद्द कर नीतीश सरकार ने शिक्षको को शिक्षक दिवस का बड़ा तोहफा दिया है।
सरकार के फैसले से शिक्षकों में ख़ुशी
इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से पत्र जारी किया गया है। पत्र द्वारा प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक की छुट्टी में जो कटौती की गयी थी उसे निरस्त कर दिया गया है। शिक्षकों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने यह बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से 12 छुट्टी की कटौती की गयी थी जिसे रद्द कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में खुशी देखी जा रही है।