प्राण प्रतिष्ठा के दिन तेज प्रताप ने कहा” अंधभक्त राम को लाने से पहले अंदर के रावण को बाहर निकाले”

प्राण प्रतिष्ठा के दिन तेज प्रताप ने विरोधियों पर निशाना साधा, कहा” अंधभक्त राम को लाने से पहले अंदर के रावण को बाहर निकाले” क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते
पटना: अयोध्या के भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो गए। पूरा देश इस राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के जश्न में डूबा हुआ है। वही लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए विरोधियों पर निशाना साधा हैं।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते …सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करें इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए.”
राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते ….सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करे इस पर विचार होना चाहिए। राम को लाना है तो अपने बुरे… pic.twitter.com/FXrDyf0JO5
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 22, 2024