दिल्ली के आस्था IAS के निर्देशक आर कुमार सर से हमारे संपादक ने की औपचारिक मुलाकात

दिल्ली : बिहार के प्रतिष्ठित राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए हमारे संपादक रवि सिंह ने दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित आस्था आईएस के निर्देशक आर कुमार सर से औपचारिक मुलाकात की साथ ही बिहार के विकाश संबंधित मुद्दे पर चर्चा की।
शिक्षाविद आर कुमार सर को शिक्षा जगत का एक लंबा अनुभव हैं। जिन्होंने अपने कौशल से बिहार को हजारों की संख्या में अधिकारी दिए है। बीपीएससी परीक्षा संबंधित एक जानकारी साझा करते हुए सर ने कहा कि बहुत जल्द 1500+ पोस्ट की एक बड़ी बहाली बीपीएससी के द्वारा होने वाली है। जिसे चुनाव से पहले सरकार सफल करा सकती हैं।
Samastipur Bank Robbery: लुटेरे बैंक से 5 करोड़ का सोना और 15 लाख रुपये नगद लूटकर हुए फरार
हमारे संपादक रवि सिंह ने जब मैंस इंटरव्यू की रणनीति के लिए सवाल किया तो सर बेहद ही बेबाकी से सारे सवालों के जवाब देते हुए अपने अनुभव का परिचय दिया।।