द हिडन पार्क बोकारोवासियो को खूब भा रहा है, वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में काफी लोकप्रिय हुआ है

द हिडन पार्क घूमने और पार्टी करने वाले लोगों को खूब भा रहा है, बहुत काम समय में यह पार्क लोगो के बीच वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में काफी लोकप्रिय हुआ है।
बोकारो: झारखण्ड के बोकारो में रणविजय कॉलेज कॉलेज के समीप स्थित “द हिडन पार्क” इन दिनों घूमने और पार्टी करने वाले लोगों के लिए पसंदीदा जगह के रूप में उभर रहा है। बहुत काम समय में यह पार्क लोगो के बीच वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में काफी लोकप्रिय हुआ है। वही इस पार्क में कई लोगो के लिए एक साथ पार्टी करने की भी व्यवस्था है। साथ ही प्रेमी जोड़े के लिए भी यह पार्क सबसे बेहतर है।
पार्क के निदेशक एमए सिद्दीकी ने बताया कि द हिडन पार्क को लोगो के मनोरंजन हेतु बेहतर तरीके से बनाया गया है। उन्होंने बताया की इस पार्क में पार्किंग की व्यवस्था सबसे अच्छी की गई है , यहाँ कई लोग एक साथ पार्टी कर सकते हैं। यहां के रेस्टोरेंट में आपको लजीज व्यंजन मिलेंगे। जबकि मैरिज हॉल बुक करने पर दूल्हा और दुल्हन के लिए अलग-अलग व्यवस्थित कमरा उपलब्ध कराया जा रहा है।
वही बच्चों के लिए किड्स प्ले जोन है जहां वे घंटों आनंद उठा सकते हैं। द हिडन पार्क में स्थित बैंकट हॉल को बुक करने के लिए या अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8102474072 पर संपर्क कर सकते हैं।