सिवान में ट्रेन के चपेट में आने से महिला और 2 बच्चे की दर्दनाक मौत, महिला के आत्महत्या की आशंका

सिवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ट्रेन के चपेट में आने से तीन की दर्दनाक मौत हो गयी है । मिली जानकारी के अनुसार एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आ रही पूर्वांचल एक्सप्रेस के सामने से ट्रेक पर करने लगी । जिसके बाद तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। तीनो की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है ।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
घटना छपरा-सीवान रेलखंड के दरौंदा यार्ड के पास की है। जहां इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही औ लोगों की भारी भीड़ रेलवे ट्रैक पर उमड़ पड़ी। ट्रेन से कटे तीनों क्षत विक्षप्त लाश को देखकर लोगों के रोंगते खड़े हो गये।
वहां मौजूद लोगो का कहना है महिला ने आत्महत्या की है । लोग यह सवाल करने लगे कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया? लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं था। क्योंकि मृतका और उसके बच्चों को कोई नहीं पहचानता था। जिसके कारण घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। 40 वर्षीया मृतका अपने 10 साल के बेटे और 5 साल की बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूद गयी थी। तीनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
सारण: शादी से किया इंकार तो लड़की ने कटा लड़के का प्राइवेट पार्ट, लड़के की हालत गंभीर
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस तीनों लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। महिला की आत्महत्या की पुष्टि के लिए पुलिस उसकी मानसिक और पारिवारिक स्थिति का पता लगा रही है साथ ही पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि कही यह तो दुर्घटना तो नहीं थी।