Big Bharat-Hindi News

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बिहार पहुंचकर चतुर्थ कृषि रोड मैप का किया शुभारम्भ, 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच चुकी है। बापू सभागार में  पहुंचकर चतुर्थ कृषि रोड मैप का किया शुभारम्भ

पटना : बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिहार पहुंच चुकी है । पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया। वे वहा से बापू सभागार के लिए रवाना हुए।

 Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

अभी राष्ट्रपति बापू सभागार में बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का कार्यक्रम में शिरकत कर चुकी है। वहां पहुंचकर उन्होंने बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का शुभारंभ किया ।  इस कृषि रोड मैप के जरिए कृषि के आधुनिकीकरण, कृषि उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को भी बढ़ावा मिलेगा।  मौके पर बिहार के राजयपाल , मुख्यमंत्री नीतीश जी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अनेक वरिष्ठ राजनेता मौजूद है।

राष्ट्रपति का कार्यक्रम शेड्यूल

कृषि रोड मैप के शुभारम्भ के बाद  4:30 बजे राष्ट्रपति मत्था टेकने पटना साहिब स्थित तख्त श्रीहरमंदिर साहिब जाएँगी । राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजभवन में आज यानी 18 अक्टूबर को ही रात्री भोज का आयोजन किया गया है। राज्यपाल की तरफ से आयोजित भोज में सभी गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है। भोज में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति राजभवन में रात्री विश्राम की व्यवस्था की गई है।

इसके बाद 19 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह 9:15 बजे चौपर के माध्यम से मोतिहारी जाएंगी, जहां सुबह 10:45 से 11:45 बजे तक वे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद वे वापस पटना पहुंचेंगी और इसी दिन शाम 5:30 बजे पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद 20 अक्टूबर को वे गया जाएंगी, जहां दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।

बिहार लोक सेवा आयोग में पास शिक्षकों को 2 नवंबर को CM नितीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे, पटना गाँधी मैदान में होंगे बड़ा आयोजन

पटना में कड़ी सुरक्षा के  किये गए इंतजाम

बता दे राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए राजधानी पटना में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और कई रास्तों को डाइवर्ट भी किया गया है। अलग-अलग चौक चौराहा पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। पटना एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक 100 से अधिक पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। 4 डीएसपी, 2 आईपीएस अधिकारी, 15 इंस्पेक्टर, 25 दारोगा और 35 ट्रैफिक पुलिस कर्मी राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *