धनबाद के पत्रकार पर हमले का बोकारो में विरोध, की कार्रवाई की मांग

बोकारो: धनबाद में पत्रकारों पर हुए हमले की बोकारो मीडिया क्लब ने कड़ी भर्त्सना की है। क्लब के पत्रकारो का कहना था कि इस तरह की घटना पर त्वरीत कार्रवाई होनी चाहिए। अभी हाल में ही बोकारो में विस्थापित आंदोलन के दौरान पत्रकार के मोबाईल तोड़े गए थे। अब धनबाद में पत्रकार पर हमला हुआ है। सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर गंभीर होने की जरुरत है।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
विरोध में शामिल पत्रकारों में मृत्युंजय मिश्रा, संजीव ओझा, राममूर्ति प्रसाद, धर्मनाथ, राजेश राज, सुरेंद्र सांवत, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सत्यपाल , गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, जय लक्ष्मी नारायण, अभय कुमार प्रजापति, रवि वर्मा, सुनील महतो, चूमन, योगो पूर्ती, विजय आनंद समेत अन्य पत्रकार बंधुओं ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।