Big Bharat-Hindi News

Rishabh Pant की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराने के बाद लगी आग, बाल बाल बचे, सिर, पीठ और पैर में लगी गंभीर चोटें

Rishabh Pant ( Cricket Player) की मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इस जोरदार टक्कर से कार में आग की लपटे निकलने लगी। ऋषभ पंत समय रहते हुए जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। इसके बाद मौके पर मौजूद लोग Rishabh Pant  को जलती कार से दूर ले गए। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई।

ऋषभ अपनी मां को सरप्राइज घर जा रहे थे।

इस हादसे में उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्हें इलाज के लिए रुड़की से देहरादून ले जाया गया है। यहां के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ऋषभ अपनी मां को सरप्राइज देने अकेले घर जा रहे थे।

Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे

BCCI बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा

वही BCCI बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, पंत के माथे पर दो चोटें आईं हैं। घुटने का लिगामेंट टूटा है। दाहिनी कलाई और एड़ी में भी चोट पहुंची हैं। एमआरआई के बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता चल सकेगा। हम लगातार मेडिकल टीम और उनकी फैमिली के संपर्क में हैं। इस मुश्किल समय में हम पंत को हरसंभव मेडिकल ट्रीटमेंट और मदद देंगे।

सीतापुर में बस पलटी, 25 से अधिक घायल, पांच की हालत गंभीर

200 मीटर तक घिसटते चली गई कर

बताया जा रहा है हादसा सुबह 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर हुआ। वह अपनी कार नंबर DL 10 CN 1717 को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। झपकी के बाद उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। यह जगह उनके घर से 10 किलोमीटर दूर है। उस वक्त कार की रफ्तार 150 किमी/घंटे थी। कार 200 मीटर तक घिसटते चली गई।

डाक्टर ने बताया- MRI के बाद ही पता चलेगा

हादसे के तुरंत बाद ऋषभ पंत को एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि MRI के बाद ही पता चलेगा कि उनके घुटने में कौन सी हड्‌डी टूटी है। पंत को ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है। इसके बाद पता चलेगा कि वे कब तक खेल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *