Big Bharat-Hindi News

फतुहा डीएसपी के निर्देशन में 10 जनवरी को लूटमार की घटना का हुआ खुलासा, कई लूटकांडो में था शामिल  

फतुहा डीएसपी निखिल कुमार के के निर्देशन में लूटेरे गैंग का हुआ पर्दाफाश इस दौरान 2 लोगो को किया गया गिरफ्तार। लूट के रूपये के साथ बाइक बरामद… अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पटनाः: फतुहा डीएसपी के निर्देशन में 10 जनवरी को लूटमार की घटना में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही लूट के रुपये और बाइक भी बरामद किया गया है।  दरअसल पटना से सटे दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली मोड़ के पास से पिछले 10 जनवरी को 3 बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक आलू-प्याज व्यवसायी संजय प्रसाद से 90 हजार रूपये की लूट कर ली गई थी जिसके संबंध में पीड़ित द्वारा दीदारगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इस बाबत त्वरित कार्रवाई करते हुए फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार के निर्देशन में एक एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने मानवीय सूचना संकलन, सीसीटीवी फूटेज और तकनीकी अनुसंधान करते हुए 24 जनवरी को सूचना के आधार पर एक आरोपी मनीष महतो को लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

अन्य लूटकांडो में था शामिल

इसके साथ ही मनीष महतो की निशानदेही पर राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर-शयामचंद्र गांव से लूट के 15 हजार रूपये के साथ एक अन्य अपराधकर्मी धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार किया गया। इस पुरे बात की जानकारी देते हुए डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि पुछताछ के दौरान धर्मेंद्र राय ने इसके साथ ही अन्य लूटकांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इनके विरूद्ध में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं।अन्य लूटकांड क्रमश: दीदारगंज थाना क्षेत्र से 4 नवंबर को 2 लाख रूपये की लूट, नदी थाना क्षेत्र से 65 हजार की लूट एवं फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोड़ से 46 हजार के लूट मामले में भी गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने थाना परिसर में किया शांति समिति का बैठक,

उन्होंने बताया कि पुछताछ के दरमियान गिरफ्तार अपराधकर्मीयों ने बताया ये 5 लोगों का गिरोह है, जिसमें ये कलेक्शन एजेंट और व्यवसायियों का रेकी कर सुनसान जगहों पर लूटपाट कर घटना को अंजाम देते थे। 3 अन्य फरार अपराधकर्मीयों के विरूद्ध में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह एक लूटपाट गिरोह के विरूद्ध पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

 रिपोर्ट:  श्रवण राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *