Big Bharat-Hindi News

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने आसस के बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

बोकारो:  रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आसस विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब की अध्यक्ष शुभ्रा गौतम और सचिव साक्षी जोहर ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर झंडा फहराया गया।

रोटरी मिडटाउन कपल्स की ओर से स्कूल में बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष शुभ्रा गौतम ने बच्चों को पढ़ लिख कर देश को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। सचिव साक्षी जोहर ने स्कूल को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। लोगों के बीच मिठाई और नाश्ता का वितरण किया।

क्लब की प्रेस प्रवक्ता मिनी स्टीफन कपूर ने बताया कि रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स पिछ्ले छह वर्षों से अपने क्लब द्वारा आसस विद्यालय को हर तरह की सहायता करता आ रहा है।

निकाला गया तिरंगा यात्रा

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा के रूप में एक मोटरसाइकिल रैली भी आयोजित की गयी। मोटरसाइकिल पर सवार नवयुवकों ने तिरंगा झंडा लेकर चास और बोकारो का भ्रमण किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रंजन गुप्ता, शुशांत शर्मा, अमित जोहर , अमिषा अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सुभाष जैन ,पुनीत जौहर, दिव्या जोहर, विकास जैन, कविता जैन, मनीष केजरीवाल, राजश्री केजरीवाल, विजय लोधा, अनुपम गर्ग सहित अन्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *