Big Bharat-Hindi News

पियूष गोयल के बिहार वाले बयान पर घमासान, RJD- JDU नेताओं ने किया विरोध

दिल्ली: पीयूष गोयल के  बयान पर आज काफी बवाल हुआ । बिहार की RJD एवं JDU के साथ ही वामपंथी एवं महाराष्ट्र की शिवसेना के सांसदों ने दिल्ली के गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल  के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि बाद में इस विरोध को देखते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपने शब्द आपस ले लिए।

तेजश्वी ने साधा निशाना

इस मसले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बात करते कहा कि ये बिहार को अपमानित करने वाला लोग है,बिहार को घृणा की दृष्टि से देखते  है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=N2Et4EJqFNI[/embedyt]

दरअसल गुरूवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा था कि ‘ये लोग पूरे देश को बिहार बना देंगे। ‘मंत्री के इस बयान का आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा भड़क गए और बयान का विरोध जताते हुए माफी मांगने की बात कही। इसके लिए उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर मंत्री से माफी मांगने की मांग की थी। मनोज झा ने कहा कि कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी “बिहार के प्रति भारत सरकार के तिरस्कारपूर्ण रवैये को दर्शाती हैं।”

उर्फी जावेद को रेप और मर्डर कि धमकी देने वाला शख्स पटना से गिरफ्तार,

इसके बाद सभी महागठबंधन पार्टी के सांसद नेता केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल के बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिए। सभी नेता दिल्ली में गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए बिहार या बिहारियों को अपमानित करने की किसी भी मंशा से इंकार किया और अपना बयान वापस लेने की बात कही।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

उन्होंने राज्यसभा में कहा कि, “मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा बिहार या बिहार के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है। अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं तुरंत उस बयान को वापस लेता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *