सफाई कर्मियों ने बाजार समिति में टायर जलाकर किया प्रदर्शन, तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराज

सफाई कर्मियों ने बाजार समिति में टायर जलाकर किया प्रदर्शन, तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराज, वेतन दिया भी गया है तो कटौती करके दिया गया
पटना: राजधानी पटना के बाजार समिति इलाके में सफाई कर्मियों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उनकी शिकायत है कि उन्हें करीब दो से तीन महीनो का वेतन अभी तक नहीं मिला है। और किसी महीने का वेतन दिया भी गया है तो कटौती करके दिया गया है। जिसको लेकर सफाई कर्मचारी काफी नाराज है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QGo62VFLXt0[/embedyt]
उपस्थित सफाई कर्मचारी ओम प्रकाश के मुताबिक़ ड्राइवर, लेबर तथा अन्य कर्मचारियों को वेतन कट जा रहा वो पैसा कहाँ जा रहा है। जो पैसा कट रहा है उसका स्पस्टीकरण दे आखिर किस बात का पैसा काटा जा रहा है। हमलोग को तीन महीनो से वेतन नहीं मिला है। बच्चो की स्कूल फ़ीस देना है मकान मालिक पैसा मांग रहा है। नहीं देने पर गाली गलौज करता है। कहाँ से हमलोग देंगे।
हमलोग बस यही चाहते है कि सफाई कर्मियों को पैसा महीने महीने दिया जाय और उसमे में से पैसा नहीं काटा जाए अगर पैसा काट रहे है तो वो जानकारी दे कि पैसा क्यों काटा जा रहा है। बता दे सफाई कर्मी किसी एजेंसी के तहत काम कर रहे है। जिसमे बिचौलिया एजेंसी है। उनलोगो ने एजेंसी पर नाराजगी जताई है।