साहिबगंज :अवैध खनन मामले में सीबीआई ने कई पत्थर कारोबारियों के यहां छापा मारा

साहिबगंज: अवैध खनन मामले में मंगलवार को (CBI) सीबीआई ने झारखंड, बिहार व बंगाल में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बताया जाता है कि सीबीआई ने रेड कर 30 लाख रुपए जब्त किए हैं। अवैध खनन मामले में बरहेट के पूर्व विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबियों के यहां छापे मारे गए हैं।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
सीबीआई ने साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल के उधवा प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़े पत्थर कारोबारी महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, बरहरवा के सुब्रतो पाल के कोलकाता एवं बरहरवा के ठिकानों, मिर्जाचौकी के पत्थर व्यवसायी टिंकल भगत, अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह, बरहरवा के भगवान भगत व कृष्णा शाह के घर और दफ्तर सहित अन्य ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है।
ज्ञात हो कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही थी। इस मामले में गवाह बने प्रधान विजय हांसदा के मुकरने के बाद मामला सीबीआई के हाथ चला गया था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा के दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया था।
सीबीआई इस मामले में आरोपी बनाये गये विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच कर रही है। सीबीआई अवैध खनन मामले की लगतार जांच पड़ताल कर रही है। इसके पहले भी ईडी और सीबीआई इस मामले की जांच-पड़ताल के लिए यहां छापामारी कर चुकी है।
रिपोर्ट : अनुज कुo चंद्रवंशी