Samastipur Bank Robbery: लुटेरे बैंक से 5 करोड़ का सोना और 15 लाख रुपये नगद लूटकर हुए फरार

Samastipur Bank Robbery: समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी बैंक डकैती की खबर सामने आ रही है। बुधवार सुबह डकैतों ने बैंक लूट (Samastipur Bank Robbery) की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने 5 करोड़ का सोना और 15 लाख रुपये नगद लुटे और चम्पत हो गए। बताया जा रहा है की 9 लुटेरे ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर की है जहाँ बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपराधी ने सभी लोगो को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और लुटेरे 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और 15 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच शुरू कर दी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच की जा रही है साथ ही बैंक के आसपास के इलाके में भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।