रोहतास : नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप , कई जगह जख्म के निशान , गंभीर हालत में सदर अस्पताल में किया गया भर्ती

रोहतास : बिहार के सासाराम जिले से 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल बच्ची को बरामद कर लिया और इलाज के लिए ( रोहतास ) सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। नाबालिग बच्ची का पांव टूट गया है और शरीर के कई जगह पर जख्म के निशान पाये गये है। बच्ची बेहोशी की हालत में है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरी घटना जिले के कोचस इलाके की है । बताया जा रहा है देर रात बच्ची अपने पड़ोस के चाचा के घर से खाना खाकर अकेली घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार तीन मनचलों ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बिठा लिया और झाड़ी में ले जाकर गैंगरेप किया। इस दौरान पीड़िता की पिटाई की गयी और सड़क पर उसे फेंक कर सभी आरोपी फरार हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद किया और इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
पहले भी हुई थी इस तरह कि हरकत
घटना की सूचना मिलते ही रोहतास एसपी विनीत कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्ची की स्थिति की जानकारी डॉक्टर से लिये वही परिजनों से भी इस घटना के संबंध में बातचीत की। मिली जानकारी के अनुसार 4 साल पहले भी इस बच्ची के साथ गांव के ही कुछ लड़कों ने गंदा काम किया था। उस वक्त उन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई थी। ऐसे में उन लोगों का मनोबल काफी बढ़ गया और फिर बीती रात अकेला पाकर बच्ची को उठा लिया और उसके साथ गैंगरेप करने के बाद उसे सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया।
सिवान में ट्रेन के चपेट में आने से महिला और 2 बच्चे की दर्दनाक मौत, महिला के आत्महत्या की आशंका
वही पीड़िता के बड़ी बहन का कहना है कि उसकी छोटी बहन को नशा पिलाकर उसके साथ गलत काम किया गया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।