मधेपुरा में (WMPSC) वाटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल के द्वारा दूसरे बैच का आज सफलतापूर्वक किया गया शुरूआत।
मधेपुरा: दिनांक 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से RPL बिहार संकल्प परियोजना के तहत पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड कैंडिडेट को प्रशिक्षण हेतु वाटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल के द्वारा दूसरे बैच का आज सफलतापूर्वक शुरूआत किया गया। इस बैच में 50 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
इस दौरान राजू कुमार(DSE) और अखिलेश प्रसाद (PHED) को प्रशिक्षण केंद्र पर बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वे वहां आए हुए सभी प्रशिक्षुओं को ऊर्जान्वित किए और इस परियोजना के महत्व के बारे में विस्तार से समझाएं।
कटिहार में 22 किलो गांजा के साथ महिला सहित दो आरोपी गिरफतार,
वही इस दौरान केंद्र के समन्वयक रमेश कुमार और अभिषेक कुमार मौजूद रहे और केंद्र प्रबंधक आशीष कुमार एवं प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार के निर्देशानुसार पूरे व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित किये।