KYP Association के सातवे स्थापना दिवस का हुआ आयोजन, KYP owners को किया गया सम्मानित

पटना: पटना के ज्ञान भवन में आज कुशल युवा संकल्प का सातवां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रावण कुमार, राजस्व व भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक कुमार मेहता, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम , पिछड्रा एवं कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती अनीता देवी एवं एसोसिएसन से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे।
KYP Association के मुताबिक पुरे बिहार में लगभत 21 लाख युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण पूरा किया गया। जो बिहार में एक बड़ी उपलब्धि है। एसोसिएशन से जुड़े मेंबर और बिहार के विभिन्न जिलों से आये KYP owners को मोमेंटो और मैडल देकर सम्मानित किया गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वही वहां मौजूद ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रावण कुमार ने इस योजना को मुख्यमंत्री नितीश कुमार के दूरगामी सोच बताया। उन्होंने कहा उनकी ही सोच का नतीजा है जो आज के युवा इस योजना के तहत कंप्यूटर का प्रशिक्षण और
कौशल वयवहार में निपुण हो रहे है। और स्वाबलंबन की दिशा में आगे बढ़ रहे है। आगे उन्होंने कहा कि और जो भी संभव होगा बेहतर करने के लिए हमारी सरकार इसके प्रति कर्तव्यबद्ध है।
वही श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने भी 7 निश्चय के तहत चलाये गए योजना कुशल युवा प्रोग्राम को सराहा। साथ ही एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों एवं वह पहुंचे सभी केवाईपी ऑनर्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमलोग आपके साथ और आपके जो भी सुझाव होंगे मै उन्हें सरकार तक पहुँचाऊँगा और लागू करने का प्रयास करूंगा।
अंत में केवाईपी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सभी नेतागण को धन्यवाद ज्ञापन सौपा और उनका आभार व्यक्त किया। वे अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए। लेकिन अपने आपको संभालते हुए युवापीढ़ी को धार्मिक भेदभाव और जातिगत भेदभाव न करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा की यह भेदभाव के कारण देश या राज्य का विकास संभव नहीं है। उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि केवल शिक्षा ही एक ऐसी कुंजी हा जो देश या राष्ट्र के विकास का मार्ग खोलती है।