Big Bharat-Hindi News

इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगो की मौत की खबर , 20 से जयादा लोग अस्पताल में भर्ती

इंदौर के  मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगो की मौत की खबर , वही 20 से जयादा लोगो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मध्य प्रदेश: इंदौर में रामनवमी के दिन भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 35 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है। वही 20 से जयादा लोगो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ। बताया जा रहा है मंदिर परिसर के अंदर बावरी के ऊपर गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठे थे। ज्यादा भार की वजह से ब भर-भराकर गिर गया। सारे लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इस हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई हैं। 20 से ज्यादा लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौत का आकड़ा बढ़ सकता है। रेस्क्यू टीम द्वारा   देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। रात 12 से 1.30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए थे । शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया। बावड़ी की दीवारें और स्लैब तोड़ी जा रही है। आर्मी ने भी मोर्चा संभाल रखा है। प्रशासन की भी कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल  हैं। बावड़ी से काला पानी निकल रहा है, जिससे टीम को परेशानी आ रही है। 53 वर्षीय एक व्यक्ति अभी तक लापता है।

You tuber मनीष कश्यप के तीन करीबियों की तलाश, सचतक के एमडी पर भी कसेगा शिकंजा

मंदिर 60 साल पुराना

दरअसल गुरुवार को रामनवमी पर यहां पूजा की जा रही थी। 11 बजे हवन शुरू हुआ था। जिससे लोगो की भीड़ बढ़ती गयी। वही मंदिर परिसर के अंदर बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठ गए । तभी स्लैब भर-भराकर गिर गया। सारे लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *