CAA के विरोध में उतरे तमिल अभिनेता ‘थलापति’ विजय, बोले यह कानून तमिलनाडु में लागु न हो

CAA के विरोध में उतरे तमिल अभिनेता और टीवीके पार्टी के नेता ‘थलापति’ विजय, बोले यह कानून तमिलनाडु में लागु न हो, सीएए) जैसे किसी भी कानून का लागु करना स्वीकार्य नहीं है।
तमिलनाडु: केंद्र सरकार ने देश में CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद देश में यह चर्चा का विषय बना हुआ है । कुछ लोगो ने इस कानून का खुले रूप में स्वागत किया है तो वही कुछ इसके विरोध में भी उतर गए है। विरोध करने की लिस्ट में तमिल अभिनेता और टीवीके पार्टी के नेता थलापति विजय का नाम भी शामिल है।
थलापति विजय ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA),2019 लागु करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने X पर बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें सीएए को लागु करना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने लिखा है – ऐसे माहौल में जहाँ देश के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते है , भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) जैसे किसी भी कानून का लागु करना स्वीकार्य नहीं है।
#CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/4iO2VqQnv4
— TVK Vijay (@tvkvijayhq) March 11, 2024
Road Accident: पटना में भीषण सड़क हादसा; कार भगा रहे युवक के कमर में घुसा रॉड, एक की मौत,
बयान में आगे कहा गया है कि नेताओ को सुनिश्चित करना चाहिए कि यह कानून तमिलनाडु में लागु न हो।’ विजय के अलावा अन्य विपक्षी नेताओ ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमो को अधिनियमों को अधिसूचित करने के लिए केंद्र पर आरोप लगाया है कि भाजपा आम चुनावो से पहले समाज को बाँटने और माहौल ख़राब करने कि कोशिश कर रही है।