Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का ऐलान पर पहल शुरू की ,अधिकारियों को बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

पटना: बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं और बेरोज़गारों को 10 लाख नौकरी देने का ऐलान पर पहल शुरू कर दी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वास्थ मंत्री बनने के बाद पहली बार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यालय पहुंचे। जहां स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर जल्द से जल्द बहाली शुरू करने का निर्देश दिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि विभाग में खाली पद का रोस्टर क्लियर कराते हुए महीने भर में बहाली शुरू कर दें। इस पर अधिकारियों का जवाब आया कि महीने भर में 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें, राज्य स्वास्थ्य समिति के 13 हजार पद फिलहाल खाली हैं।

तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा चाचा को लाल किले पर झंडा फहराने के मकाम तक पहुंचाएंगे।

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने अस्पतालों में दवा, आवश्यक जांच की सुविधा के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था पर ख़ास ध्यान देने के लिए कहा है। जिला अस्पतालों की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने का निर्देश दिया। साथ ही, तेजस्वी ने जिला अस्पतालों में डाक्टरों और नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाए और मरीज़ों की सेवा में हमेशा एंबुलेंस का इंतज़ाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *