सहरसा में हुई खौफनाक घटना पर बोले तेजस्वी, कहा -मोदी जी और बीजेपी के लिए यही है मंगलराज।

सहरसा में हैवानियत की हद पार कर देनेवाली खौफनाक वारदात से पूरा बिहार स्तब्ध है। इस घटना के 6 दिन गुजर चुके है लेकिन अभी तक मृतक का कटा हुआ सर बरामद नहीं हुआ है। पुलिस जाँच कर रही है । वही इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तंज कसा है, कहा ये मोदी जी और बीजेपी के लिए यही है मंगलराज।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरसल इस घटना को लेकर राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने X हेंडल पर तंज कसते हुए लिखा है कि सहरसा में भूंजा दुकानदार निर्मल शाह का सिर काटकर ले गए अपराधी, परिजनों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान की। दिल दहलाने वाली अनियंत्रित खौफनाक आपराधिक वारदातों से प्रदेश में दहशत। मोदी जी और बीजेपी के लिए यही है महामंगलराज!
सहरसा में भूंजा दुकानदार निर्मल शाह का सिर काटकर ले गए अपराधी, परिजनों ने धड़ देखकर मृतक की पहचान की। दिल दहलाने वाली अनियंत्रित खौफनाक आपराधिक वारदातों से प्रदेश में दहशत।
मोदी जी और बीजेपी के लिए यही है महामंगलराज!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 18, 2025
बता दे पूरी घटना 12 अप्रेल दिन शनिवार कि है हर रोज कि तरह दोपहर 3 से 4 बजे के बीच निर्मल साह गोलमा थाना क्षेत्र के ही फॉरसाह के समीप भूंजा बचने के लिए निकले लेकिन वे रात 10:00 बजे तक घर नहीं लौटे तो उनके बेटे अपने परिवार के साथ उन्हें ढूंढने के लिए फॉरसाह के समीप पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे पिता का सिर काटा हुआ शव पड़ा है और उनके ठेला को भी सड़क पर पलट दिया गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे और मृतक के सिर को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन मृतक का सिर कहीं नही मिला। रविवार को मृतक के धड़ को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डॉग स्क्वायड की मदद से सिर की तलाश की जा रही है।