Big Bharat-Hindi News

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद जबकि दो पोर्टरो की मौत

Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में उड़ी सेक्टर के अंतर्गत गुलमर्ग में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के वाहन पर (Terrorist Attack) हमला कर दिया। इस हमले में चार जवान घायल हुए और दो जवान शहीद जबकि दो पोर्टरो की मौत की खबर है। घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

मिली जानकारी के अनुसार शाम को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के पास बूटा पाथरी इलाके के नागिन चौक पर आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक वाहन पर गोलीबारी की। एक अधिकारी ने कहा, “इस हमले में दो सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर मारे गए और तीन सैनिक घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल भेजा गया है।

इससे पहले आतंकवादियों ने रविवार को गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक निजी बुनियादी ढांचा कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला किया था। दो विदेशी आतंकवादियों द्वारा किए गए उस कायराना हमले में छह गैर-स्थानीय श्रमिकों और एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात लोग मारे गए थे।

Jharkhand Election: कांग्रेस ने झारखण्ड विधान सभा चुनाव के उम्मीदवारों को लिस्ट की जारी , लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम

यह हमला श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेड-मोड़ पर एक सुरंग बनाने में लगे निर्दोष, निहत्थे श्रमिकों पर किया गया था। मारे गए मजदूरों में कश्मीरी और गैर कश्मीरी दोनों हैं। प्रवासी मजदूरों पर हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। आतंकी दो बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *