New Year पर महंगाई का तोहफा , कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ 25 रुपए महंगा।

पटना: ( New Year) नए साल के पहले दिन ही यानी 1 जनवरी 2023 कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली से लेकर चेन्नई तक कौमार्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दे हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं।
1 जनवरी से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 1769 रुपये तो कोलकाता में 1870 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत होगी 1721 तो चेन्नई में 191 7 रुपये की गई है।
वही अगर मेट्रो शहरों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में ये 1053 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 और चेन्नई में 1068.5 रुपये में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है। जबकि बिहार की राजधानी पटना में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1151 रुपए है।