IPL -2021 का आगाज 9 अप्रैल से चेन्नई के चेपॉक मैदान से होगा , जानिए 8 टीमों के बीच कुल कितने होंगे मैच और किन- किन शहरो में खेला जायेगा

क्रिकेट प्रेमियों का इन्तजार की घडी अब ख़त्म होनेवाली है। कल से आईपीएल का आनंद उठा सकते है। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सत्र की शुरूआत कल यानी शुक्रवार 9 अप्रैल से की जा रही है। खिताब पर कब्जा जमाने के लिए सभी टीमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा की शेड्यूल के मुताबिक इस बार मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी। वही 9 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक यह टूनामेंट 8 टीमों के बिच खेली जाएगी। जिसमे 56 मैच होंगे।
पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच
बता दे आईपीएल 2021 में मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से खेले जाएंगे। लेकिन जिस दिन 2 मैच (डबल हेडर) होंगे उस दिन पहले मैच की शुरूआत दोपहर के बाद दिन में 3.30 बजे से आरम्भ किया जायेगा । बता दे आईपीएल 2021 में 11 दिन डबल हेडर मैच का शेड्यूल रखा गया है। वही कल चेन्नई के चेपॉक मैदान से आईपीएल की शुरुआत करते हुए प्रथम मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। जबकि हर साल चेन्नई और मुंबई इंडियन के बीच प्रथम मैच होता रहा है।
किन किन शहरों में होगी मैच
सूत्रों के मुताबिक कोरोना के कहर को देखते हुए इस बार आईपीएल 2021 में सभी मैच सिर्फ 6 शहरों में खेले जाएंगे। जिनमें मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, दिल्ली, और कोलकाता शामिल हैं। इनमें से चार शहर ऐसे हैं जहां आईपीएल 2021 के सबसे ज्यादा मुकाबले होंगे। मुंबई में 10, कोलाकाता में 10, बैंगलुरु में 10 जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मैच खेले जाएंगे।