Big Bharat-Hindi News

गोपालगंज: प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने की जमकर धुनाई, छुप छुप कर प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। प्रेमी युवक को कमरे में बंधक बनाकर प्रेमिका के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया है।

दरअसल पूरा मामला गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समइल गांव का है। जहां 22 वर्षीय जितेश दुबे को इलाके की है एक लड़की से प्यार हो गया था और दोनों चोरी छुपे एक दूसरे से मिलने लगे। प्रेमिका के घरवालों को इस बात की खबर लग गई।

प्रेमिका के परिजनों ने युवक को अपने घर बुलाया और उसके प्रेमी युवक की घर में बंद जमकर पिटाई कर दी। जबरदस्त पिटाई के बाद प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही उस पर आरोप लगाते हुए कहा ये चोरी की नीयत से घुसा था, जिसे सभी ने दबोचा लिया।

युवक के परिजनों ने उसकी प्रेमिका के घरवालों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। वहीँ घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
युवक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *