ठेले पे शव को ले गए परिजन ,मौत के बाद भी नहीं मिल पाया एम्बुलेंस ,आखिर कब होगा स्थिति में सुधार

कटिहार का सदर अस्पताल एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है ,कहने को तो जिले का एक मात्र बड़ा अस्पताल जिसकी भवन तो करोड़ों की लागत से बन गई तमाम तरह की आधुनिक संसाधनों से लेश ,लेकिन कटिहार के इस सदर अस्पताल प्रशाशन की लचर व्यवस्था के कारण इसे हर बार शर्मशार होना पड़ता है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
ताजा मामला कटिहार के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज की मौत के बाद उसे घर तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस तक मयस्सर नहीं हो पाया और परिजन मरीज के मृत शरीर को ठेले पे लाद अपने घर ले गए। कटिहार के नया टोला फुलवाड़ी के रहने वाले साठ वर्षीय शहदीप रॉय को जोंडिस के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को लगी गोली, आनन फानन में ले जाया गया अस्पताल
मरीज की मौत के बाद उसके परिजन एम्बुलेंस के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन सदर अस्पताल प्रशाशन एम्बुलेंस रहते हुए भी मरीज के परिजन कों नहीं उपलब्ध करा सके और मरीज के परिजन शव को ठेले पे लाद अस्पताल से घर ले गए । आखिर कब सुधरेगा सदर अस्पताल और कब तक यू ही सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था का दंश आम जिले वासी उठाते रहेंगे ये भी एक बड़ा सवाल है।
रिपोर्ट: रतन कुमार