बिहार विधानमंडल का आज से शीतकालीन सत्र की शुरूआत, सभी माननीयों से हाथ उठवाकर दिलवाया शराबबंदी का संकल्प

पटना : बिहार विधानमंडल का आज से शीतकालीन सत्र की शुरूआत हुई। सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई। विधानसभा विस्तारित भवन में आयोजित एनडीए की बैठक में चारों दल के विधायक-विधान पार्षद शामिल हुए। यह बैठक वैसे तो गोपनीय थी लेकिन मीटिंग की कई बातें बाहर निकल कर आई है।
एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में CM नीतीश ने एक बार फिर से सभी माननीयों से हाथ उठवाकर शराबबंदी का संकल्प दिलवाया। वहीं एक महिला विधायक की शिकायत पर मुख्यमंत्री बिफर गये। इसके बाद तो उन्होंने विधायक की जमकर खबर ले ली।
कई विधायकों ने अफसरशाही की शिकायत की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई विधायकों ने अपनी समस्या बताई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के कई विधायकों ने अफसऱशाही को लेकर सीएम नीतीश से शिकायत की। विधायकों ने सीएम नीतीश से कहा कि वहां का डीडीसी बात ही नहीं सुनता। चार-चार विधायकों ने लिखकर उस अफसर की शिकायत आपके दफ्तर में किया फिर भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं कई विधायकों ने शराबबंदी और बेहतर कैसे लागू हो इस पर भी अपनी राय दी। कुछ लोगों ने विधायक फंड बढ़ाये जाने की मांग कर दी।