बेगूसराय में कपड़ा कारोबारी के घर से चोर लाखो रुपये लेकर हुआ फरार, रिश्तेदार के घर गया था पूरा परिवार

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। चोरो के गिरोह ने एक कपड़ा कारोबारी के बंद घर में घुसकर हाथ साफ कर लिया । चोरों ने बंद घर में घुसकर करीब 8 लाख रुपए की संपत्ति चुराकर चम्पत हो गए। पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
घटना नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर मोहल्ले की है। दरअसल तिलक नगर मोहल्ला निवासी कपड़ा कारोबारी अजय कुमार झा परिवार के साथ बीते 9 अगस्त को अपने किसी रिश्तेदार के यहां बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव गए हुए थे। इसी दौरान बंद घर को देख देर रात चोरों ने कारोबारी के घर को निशाना बनाया। शातिर चोर ताला तोड़कर सोने चांदी के गहनों समेत अन्य महंगे सामानों पर हाथ साथ कर दिया। करीब 8 लाख की संपत्ति लेकर चोर फरार हो गए।
हीरो बाइक के शोरूम में लगी आग, गार्ड की जलकर मौत, 50 से अधिक गाड़िया जलकर राख
शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में कारोबारी परिवार के साथ घर पहुंचे। जब छानबीन की गई तो घर में रखे करीब 85 हजार रुपए कैश, 5 से 6 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात और पीतल और फूल के बर्तन गायब पाए गए। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।