Big Bharat-Hindi News

कटिहार में चोर ने मचाया उत्पात, किराना दूकान से  7 किलो लहसुन के साथ कई सामग्री चुरा कर ले गया चोर

कटिहार के सिमरा बंगाल से चोरो की जमकर उत्पात मचाने की खबर सामने आ रही है। चोरो ने  किराना दुकान में घुसकर7 किलो लहसुन के साथ कई सामग्री चुरा कर ले गया। किराना दुकान से सामान ले जाने का सीसीटीवी कैमरे में चोर का वीडियो रिकॉर्ड भी हुआ है। वीडियो में चोर दो थैले हाथ में ले जाते हुए दिख रहे है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने दुकानदार संजय कुमार पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनके दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने दुकान में जमकर उत्पात मचाया। जिसमें चोर ने सबसे पहले 7 किलो लहसुन की चोरी किया उसके बाद रजनीगंधा, तुलसी, राज निवास, मधु, डेरी मिल्क, 5 स्टार चॉकलेट, एक पेटी रानी सरसों का तेल, 12 पीस धारा सरसों तेल, परचून तेल सहित कई अन्य समान चोर चुराकर अपने साथ ले गए।

कटिहार में पुलिस ने शंकर यादव गिरोह के सात अपराधी को किया गिरफ्तार , कई आपत्तिजनक सामान बरामद

उसी दौरान सामान ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में चोर का वीडियो रिकॉर्ड भी हुआ है। दुकानदार ने बताया कि कुल 25000 का सामान चोरों ने चुरा लिया है। जिसे लेकर उन्होंने सहायक थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्ट:रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *