Big Bharat-Hindi News

मिशन दक्ष के तहत 45 मिनट में छात्र बनेंगे ब्रिलिएंट, के के पाठक का नया लक्ष्य

मिशन दक्ष के तहत 45 मिनट में छात्र बनेंगे ब्रिलिएंट, के के पाठक ने बिहार के सभी सरकारी स्कूलों को दिया टास्क, प्रत्येक कक्षा से 5 बच्चों का चयन कर विशेष कक्षा की होगी शुरुआत 

पटना: बिहार में 1 दिसंबर 2023 से  सभी सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष शुरू हो गया है, मिशन दक्ष के तहत पढ़ने में कमजोर छात्रों को ब्रिलिएंट बनाया जायेगा ।  K.K Pathak द्वारा इस मिशन को प्रारम्भ किया गया  है जिसमें जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं उन्हें अलग से पढ़ाया जाएगा और उनकी परीक्षा भी अलग से ली जाएगी। समझ लीजिए कि बिहार के लाखों बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी जो मिशन दक्ष के तहत होंगी।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इसके अलावा , इन छात्रों के लिए एक विशेष परीक्षा कैलेंडर भी होगा। इस मिशन दक्ष के तहत  हर दिन अलग से 45 मिनट का समय छात्र को दिया जाएगा। इन 45 मिनट के दौरान शिक्षक सिर्फ इन कमजोर बच्चों पर ही फोकस करेंगे। वे यह भी पता लगाएंगे कि बच्चा पढ़ाई में क्यों पिछड़ गया। कारण का पता लगाकर बच्चे की समस्या का समाधान किया जाएगा और बच्चे की शिक्षा में सुधार किया जाएगा।

हर कक्षा से 5 बच्चों का किया जाएगा चयन

इसके लिए  बिहार के सरकारी स्कूलों को ऐसे छात्रों की सूची तैयार करने का आदेश दिया गया था जो पढ़ाई में कमजोर हैं। इसके तहत प्रत्येक कक्षा से 5 बच्चों का चयन किया जाएगा। मिशन दक्ष के लिए स्कूलों में विशेष समय भी तय किया गया है, Bihar School Examination Board के स्कूल बंद होते ही कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं शुरू होंगी।

सम्बंधित शिक्षक पर हो सकती है कार्रवाई

यह विशेष कक्षा प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:15 बजे तक चलेगी, इसमें वे बच्चे शामिल होंगे जो अपनी किताबें ठीक से नहीं पढ़ पाते। चाहे वह हिंदी हो या गणित। मिशन दक्ष में इन छात्रों के लिए 15 मार्च 2024 तक की समय सीमा तय की गई है। यानी इस महीने तक इन्हें पढ़ाई में अच्छा बनाना इनकी जिम्मेदारी है। अगर ये बच्चे विशेष परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो प्रिंसिपल को कार्रवाई करनी पड़ सकती है, क्योंकि संबंधित शिक्षक के साथ-साथ शिक्षा विभाग भी इनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *