यूपी विधानसभा चुनाव में जदयू की भाजपा से टूटी उम्मीद, अब जदयू ने अकेले मैदान में उतरने का लिया फैसला

यूपी: विधानसभा चुनाव में भाजपा से जदयू की बात नहीं बनी। जदयू की भाजपा से उम्मीद टूटी। बीजेपी के तरफ से आज उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। जदयू के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी। अंत में बीजेपी से मिली नाउम्मीदी के बाद जेडीयू ने अब अकेले अपने बूते विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है।
18 जनवरी को बैठक में सीटो पर होगा फैसला
जदयू के वरिष्ठ नेता और यूपी के प्रभारी केसी त्यागी ने बताया है कि भाजपा के साथ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। यही वजह है कि जदयू अब यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी । 18 जनवरी को लखनऊ में बैठक होगी। वहीं यह फैसला लिया जाएगा कि कितनी सीटों पर चुनाव जदयू लड़ेगी। केसी त्यागी ने बताया किजदयू ने यूपी में भाजपा से कम से कम 20 सीटों की हिस्सेदारी मांगी थी। भाजपा इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं हुई। जिसके कारण यूपी में भाजपा और जदयू की राहें अलग हो गई हैं ।
बता दे कि जेडीयू के नेताओं की तरफ से लगातार दावा किया जाता रहा कि उन्होंने अपने दावे वाली सीटों की लिस्ट बीजेपी को दे दी है। लेकिन बीजेपी की तरफ से जवाब नहीं मिला। जेडीयू 51 सीटों पर अपना दावा पेश कर रहा था। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो 51 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारी के नाम पर बायोडाटा और अन्य तरह की तैयारियां पूरी की है। लेकिन बीजेपी ने जेडीयू को 1 सीट भी मुहैया नहीं कराई गई।