विवेक रंजन अग्निहोत्री के ट्वीट पर बवाल, कांग्रेस की प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी को भेड़िया और बीजेपी को भेड़िए का झुंड कहते हुए शर्म नहीं आती।

मुंबई: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक तस्वीर को शेयर कर फिर से सुर्खियों में आ गए है। तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्री नाते ने कहां है कि मोदी जी को भेड़िया और बीजेपी को भेड़िए का झुंड कहते हुए शर्म नहीं आती है।
दरअसल विवेक रंजन अग्निहोत्री गुजरात में चुनाव के रिजल्ट आने के बाद मोदी को बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। विवेक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ” इस अभूतपूर्व जीत के लिए @BJP4India का नेतृत्व करने के लिए @narendramodi को बधाई। आप सभी को 2024 की शुभकामनाएं।
हे भगवान! शर्म नहीं आती प्रधानमंत्री को भेड़िया और भाजपा को भेड़ियों का झुंड कहते हुए?
हमारे जितने भी वैचारिक मतभेद हों, मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूँ https://t.co/nzaxIYYRpE
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 10, 2022
उस तस्वीर में बर्फ में दौड़ते भेड़िए की फोटो है। जिसमें आगे दौड़ रहे भेड़िए को लीडर के रूप में दर्शाया गया है। तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगे दौड़ रहे भेड़ियों जिसे लीडर के रूप में मोदी और पीछे दौड़ रहे झुंड को बीजेपी का झुंड के रूप में इंगित किया है।
वही इस तस्वीर पर कांग्रेश की प्रवक्ता सुप्रिया श्री नाते ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा” हे भगवान! शर्म नहीं आती प्रधानमंत्री को भेड़िया और भाजपा को भेड़ियों का झुंड कहते हुए?
हमारे जितने भी वैचारिक मतभेद हों, मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूँ।