उत्तराखंड बस हादसा : श्रद्धालुओं की बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, 25 की मौत
![](https://bigbharatmedia.com/wp-content/uploads/2022/06/uttarkhand-bus.jpg)
उत्तराखंड : उत्तराखंड बस हादसा में एक बस उत्तरकाशी जिले की डामटा के पास खाई में गिर गयी । जिनमे से कई लोगो की शव मिले है। उत्तराखंड बस हादसा में काफी लोग घायल है । यह बस मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 28 श्रद्धालुओं को ले जा रही थी। इस दुर्घटना में बस में सवार मध्य प्रदेश के 25 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस दुर्घटना की जानकारी दी। घायलों को तुरंत डामटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तरकाशी के देवेंद्र पटवाल (जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी) ने बताया कि ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 डामटा से 2 किलोमीटर आगे रिखाबवू खड्ड में देर शाम यह दुर्घटना हुई। उस समय श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
वहीं, हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
Uttarkashi bus accident | PM Modi announces an ex-gratia of Rs 2 lakhs each for the families of the deceased & Rs 50,000 each for the injured in a bus accident in Uttarakhand pic.twitter.com/acptwljMHr
— ANI (@ANI) June 5, 2022
श्रद्धालु मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिपादन बल की टीमें मौके पर पहुंच गई। जहां श्रद्धालुओं के लिए युद्ध स्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाया गया।
यह भी पढ़े – Bangladesh Fire : बांग्लादेश में चटगांव के कंटेनर डिपो में आग लगने से 35 की मर्त्यु , 450 करीब घायल
किये गए कई सक्रीय प्रयत्न
- जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स और एम्बुलेंस को घटना स्थल पर खाना करने के निर्देश दिए थे।
- पीएचसी डाटा और सीएचसी नोगांव में घायल श्रद्धालुओं के उपचार के लिए संसाधन तैयार रखने के निर्देश सीएमओ को दिए गए।
- डीएम ने NDRF और आपदा क्यूआरटी के साथ ही राजस्व टीम को भी खाना करने के निर्देश दिए सभी टीमें मौके पर पहुंच गई है।
- एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
- SDRF टीम के चेकअप के लिए उजेली, मोरी, चकराता और सहस्रधारा पोस्ट से भी टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।