खगड़िया में BDO का एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल, BDO ने थप्पड़ और डंडो से की युवक की पिटाई

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) का एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल होने के खबर सामने आयी है। वीडियो में अखिलेश कुमार (BDO) युवक को पांच थप्पड़ जड़ते दिख रहे है। उससे मन नहीं भरता है तो वो पुलिस वालों से डंडा मांगता है और फिर डंडे से युवक को पीटना शुरू कर देता है। इतना ही नहीं मारपीट के बाद युवक को हिरासत में ले लिया जाता है।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
यह है पूरा मामला
पूरा मामला सोमवार परबत्ता अंचल कार्यालय की है जहां नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित समय में आम आदमी का प्रवेश वर्जित था। इसी दौरान आरटीपीएस काउंटर पर परबत्ता प्रखंड के तेमथा लेलिन नगर निवासी प्रभास कुमार व एक अन्य युवक प्रशासन के सामने जबरदस्ती अंचल कार्यालय में प्रवेश कर गए थे। काउंटर पर पहुंचकर प्रमाण पत्र की मांग करने लगे।
बेगूसराय की घटना पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दिया बयान, कहा – एक एक पहलूओं को देखा जा रहा है
इसपर कर्मी द्वारा कहा गया कि अभी नगर पंचायत की चुनावी प्रक्रिया चल रही है। 3 बजे के बाद प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य होगा। इसी बात को लेकर युवक आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा सुनकर BDO अखिलेश कुमार सरेआम दोनों युवकों के साथ उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद दोनों युवकों को हिरासत में रखा गया था। हालांकि शाम तक दोनों युवकों से माफीनामा भरवाकर छोड़ दिया गया।
पूरी घटना पर BDO अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक जबरदस्ती चुनावी प्रक्रिया के समय अंचल कार्यालय में घुस गया। रोकने पर गार्ड और मजिस्ट्रेट से उलझ गया। जब हम समझाने गए तो हमसे भी उलझ गया।