Big Bharat-Hindi News

Tejashwi Yadav का लड़खड़ाते हुए वीडियो वाइरल, कार्यकर्ता पकड़कर ले जाते दिखे, जाने पूरा मामला

Tejashwi Yadav: का लड़खड़ाते हुए वीडियो वाइरल, चुनावी सभा के दौरान लड़खड़ाते देख उनके सहयोगी और कार्यकर्त्ता ने पकड़कर हेलिकॉप्टर तक लेकर गए।

अररिया: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार बिहार में चुनावी सभा कर रहे हैं और एनडीए पर जमकर निशाना साध रहे हैं इसी दौरान अररिया लोकसभा के सिमरा थाना क्षेत्र में भाषण समाप्त होने के बाद अचानक वे लड़खड़ाते दिखे। जब अपने नेता को लड़खड़ाते देखा तो कुछ देर के लिए सभी हकबका गए. इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने उसे थाम लिया और फिर अपने सहयोगियों सहारे हेलिकॉप्टर तक लेकर गए।

Big  Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बताया जा रहा है तेजस्वी यादव बगल में बने शौचालय में पेशाब करने गए. इस क्रम में उनके पैर में मोच आ गया। जब उन्हें थोड़ी देर के लिए दर्द का अनुभव हुआ तो एकदम से लड़खड़ा गए। लड़खड़ाते देख वहां मौजूद कार्यकर्त्ता हक्का बक्का हो गए । बाद में  कार्यकर्ताओं ने उसे थाम लिया और फिर अपने सहयोगियों के  सहारे  हेलिकॉप्टर तक लेकर गए।

 कार्यकर्ताओं ने हाल जाना

राजद के कुछ वरिष्ट कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के हाल चाल के बारे में जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया न वे बिल्कुल ठीक हैं और वे अपने पैरों के बल पर ही चलकर हेलिकाप्टर तक गए. वहीं, हेलिकॉप्टर से उतरने के दौरान ही उनके पांव में मोच आने की जानकारी भी मिल रही है।

NEET UG परीक्षा का प्रवेश पत्र  जारी,  छात्रों को डेढ़ बजे तक ही मिलेगी एंट्री, परीक्षा केंद्र पर छात्र ये सामान नहीं ले जा सकते 

बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार बिहार में चुनावी सभा कर रहे है।. तेजस्वी यादव के साथ-साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मंच साझा कर रहे हैं। अभी तक इस चुनाव में 𝟗𝟕 सभाएं कर चुके है।  तेजस्वी यादव अभी मिथिलांचल में कैंप कर रहे हैं. यहां अगले 4 दिनों तक तेजस्वी यादव दरभंगा में रहकर, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार अभियान करेंगे. दरभंगा और उजियारपुर सीट पर 13 मई को मतदान होना है. इसके अलावा, सीतामढ़ी और मधुबनी सीट पर 20 मई को चुनाव होना है. वहीं, शनिवार को पीएम मोदी दरभंगा में रैली संबोधित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *