Big Bharat-Hindi News

UP के सीतापुर में एक बैग में महिला का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश: यूपी के सीतापुर में एक बैग में महिला का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल यूपी पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने संदेह जताया है महिला को उसके पति द्वारा हत्या की गई है और पहचान छुपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया है। जिससे महिला की पहचान नहीं की जा सकी है।

Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे

इस मसले पर दक्षिण सीतापुर के ASP नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, “महिला का शव गन्ने के खेत में मिला। महिला विवाहिता है जिसकी गला घोंट के हत्या की थी। पहचान छुपाने के लिए चेहरे को कुचला था और कुछ जगाहों से काटा था।”

खेसारी लाल के कार्यक्रम में मची अफरा तफरी, लोगो ने जमकर की तोड़ फोड़,

आगे ASP ने कहा है कि हमने शव को बरामद कर लिया है और मौके पर निगरानी दल, फोरेंसिक आदि दल मौजूद हैं। हमें लगता है कि पत्नी-पति का आपसी विवाद है जिसके चलते पति ने गला घोंट कर पत्नी की हत्या की होगी और कोई पहचान न पाए इसलिए चेहरे को कुचला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *