योगी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने 69000 शिक्षकों की भर्ती को किया रद्द

उत्तरप्रदेश से शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षक भर्ती को लेकर यूपी सरकार को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने अहम फैसला सुनाते हुए पूरी मेरिट लिस्ट को ही रद्द कर दिया है।
इस मामले में हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि तीन महीने के अंदर नई मेरिट लिस्ट बनाई जाए, जिसमें बेसिक शिक्षा नियमावली और आरक्षण नियमावली का पालन हो। आपको बता दे की 19 000 सीटों पर आरक्षण को लेकर के गड़बड़ी का आरोप लगे थे।
बता दे 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती 2018 में निकाली गई थी। 2019 में इसका एग्जाम कराया गया। इस परीक्षा में 4.10 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमे 1.40 परीक्षार्थी इसमें सफल हुए