मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अस्पताल में भर्ती: आया हार्ट अटैक

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया । 46 वर्षीय निर्देशक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में हैं। सूत्रों ने कहा कि रेमो ने एंजियोग्राफी की और अब स्थिर स्थिति में हैं ।
जानकारी के अनुसार रेमो इस वक्त कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं उनके फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके जल्द सेहतमंद होने के लिए दुआएं दे रहे हैं।
Filmmaker-choreographer Remo D''Souza was admitted to a hospital in Mumbai after he suffered a heart attack. The 46-year-old director is in the Intensive Care Unit of the hospital. Sources said Remo underwent angiography and is in a stable condition now
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 11, 2020