बिहार : कोइलवर 6 लेन पुल का हुआ उद्घाटन: पुल बनी नई लाइफ लाइन / बक्सर की ओर जाना हुआ आसान

भोजपुर: बिहार के कोइलवर में सोन नदी पर बने नए पूल का हुआ उद्घाटन जिसे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया। यह पूल 1.52 किलोमीटर लम्बा और 16 मीटर चौरी की तीन- तीन लेन है जो 266 करोड़ की लगत से बन रही है। जनवरी 2018 से बननी शुरू हुई जिसमे अपस्ट्रीम हिस्से की तीन लेन का निर्माण कार्य पूरा हो गया और डाउन स्ट्रीम हिस्से की तीन लेन निर्माण होना अभी बाकी है
मौके पर पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह , रामकृपाल यादव और राघवेंद्र प्रताप सिंह और अन्य विधायक मौजूद थे। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में नितीश कुमार ने सभी मंत्रियो का अभिवादन किया। इस पुल का नाम “वशिष्ठ नारायण सेतु” रखने का प्रस्ताव दिया गया है इस 6 लेन पूल के निर्माण से लोगो को जाम से निजात मिलेगी साथ ही साथ समय की बचत होगी
वही नितीश कुमार ने पटना के गंगा नदी पर नया पूल के निर्माण को लेकर बोले की 2024 में पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा गंगा सेतु पर दूसरा लेन की निर्माण का कार्य दिसम्बर 2021 तक पूरा होगा।