Accident: पटना सिटी बाईपास में ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर, 4 लोगो बुरी तरह से जख्मी

पटना: (Accident ) राजधनी पटना में गुरुवार की सुबह एक ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर (Accident) इतना जोरदार था ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है ऑटो में 4 लोग सवार थे जो बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे
यह हादसा पटना सिटी इलाके में बाईपास में गुरु गोविंद सिंह पथ के नजदीक हुआ। जानकारी के अनुसार पटना सिटी के बाईपास से एक ऑटो गुजर रहा था जिस पर 4 लोग सवार थे। वही दूसरी तरफ पूरब की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था । घटना के वक्त मौजूद लोगो ने ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ऑटो में सीधी टक्कर मार दी।
खगड़िया: बच्चे ने मजदूरी मांगा तो उसे बेरहमी से पीटा, आरोपी ने बच्चे के शरीर को गर्म चाकू से दागा
बताया जा रहा टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो पर सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए और चीख-पुकार शुरू हो गई। टक्कर लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और ऑटो में फंसे घायल लोगों को जल्दी-जल्दी निकालकर पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया ।
स्थानीय लोगो ने घटना की सुचना बाईपास थाने को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। इसी दौरान ट्रक ड्राइवर मौका मिलते ही गाडी छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद पटना सिटी के बाईपास रोड पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।