गंगा नदी में स्टीमर जेपी सेतु पल से टकराया, सीएम नितीश कुमार समेत कई अफसर बाल – बाल बचे

पटना: गंगा नदी में स्टीमर जेपी सेतु पल से टकराने की बड़ी खबर सामने आयी है। शनिवार को गंगा नदी में स्टीमर जेपी सेतु से टकरा गया, जिसमे मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी सवार थे। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को मामूली चोटें आई हैं। दरअसल मुख्यमंत्री नितीश कुमार छठ महापर्व के पहले पटना में गंगा के घाटों का निरीक्षण करने के लिए गए थे। उनके साथ स्टीमर पर अफसर भी मौजूद थे। हालांकि बाद में उन्हें दूसरे स्टीमर से किनारे की ओर लाया गया।
बिग भारत को ट्विटर पर फॉलो करे
बता दे आस्था का महापर्व छठ का समय नजदीक आ रहा है। लेकिन गंगा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। इसलिए सुरक्षा को मद्देनजर छठ घाटों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नासरीगंज छठ घाट पर पहुंचे थे। जहां लगे स्टीमर पर सवार होकर मुख्यमंत्री पटना के सभी छठ घाटों का जायजा लेने निकले। सीएम के साथ मंत्री और कई अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों से गंगा में पानी बढ़ने के कारण छठ पूजा की तैयारी की जानकारी ली।
Accident: पटना सिटी बाईपास में ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर, 4 लोगो बुरी तरह से जख्मी
वही स्टीमर के टकराने के बारे में डीपीआरओ ने बताया कि यह स्टीमर के तकनिकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है। डीपीआरओ ने बताया कि भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के स्टीमर से गंगा नदी के छठ घाटों का निरीक्षण के दौरान गांधी घाट के सामने बीच नदी में स्टीमर में तकनीकी ख़राबी आने से हल्का झटका लगा था जिसके कारण स्टीमर रुक गया। उसके बाद साथ में चल रहे दूसरे स्टीमर से निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है।